उच्च प्राथमिक विद्यालय खोलने की मांग के लिए किया प्रर्दशन
बागेश्वर । उच्च प्राथमिक विद्यालय खोलने की मांग को लेकर जौलकांडे के लोगों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं का कहना है कि गांव में स्कूल नहीं होने से करीब 30 बच्चे रोजाना जिला मुख्यालय जाने को मजबूर हैं। आठ किमी पैदल होने से अभिभावक चिंतित रहते हैं। उन्होंने जल्द समस्या के समाधान की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता दर्शन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में जौलकांडे ग्रामीण शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि गांव में लंबे समय से उच्च प्राथमिक विद्यालय खोलने की मांग वह कर रहे हैं, लेकिन विभाग सुनने को तैा नहीं है। गांव से रोजाना 30 बच्चे कक्षा छह से आठ तक शिक्षा लेने जिला मुख्यालय जाने को मजबूर है। अधिकतर बच्चे गरीब घरों के होने के कारण पैदल ही जाते हैं। चढ़ाई तथा जंगल का मार्ग होने से अभिभावक चिंतित रहते हैं। जंगली सुअर व गुलदार का हमेशा भय बना रहता है। गुलदार कई बार गांव भी धमक गया है। छात्रहित को देखते हुए जल्द गांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय खोलने की मांग की है। इस मौके पर गणेश राम, दीपक कुमार, प्रताप राम, हिमांशु, संदीक कुमार, प्रकाश नौर्गी आदि मौजूद रहे।