November 13, 2024

बागेश्वर में लगेंगे 48 बीएसएनएल मोबाईल टॉवर, कपकोट में 24 के अलावा जाने कहाँ कितने ?

बागेश्वर । जिले के दूरस्थ संचार विहीन गांवों में अब जल्द ही फोन की घंटी बजने लगेगी। शुक्रवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बीएसएनएल के अधिकारियों की बैठक लेते हुए दूरस्थ गांवों में स्थापित होने वाले मोबाइल टावरों के लिए डेडलाइन तय कर दी है। उन्होंने बीएसएनएल को दिसंबर माह तक सभी टॉवरों को सुचारू करने के कड़े निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य के साथ ही शिक्षा व अन्य जरूरी कामों के लिए संचार सुविधाओं को होना अति आवश्क है। इसलिए इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए लापरवाही एवं उदासीनता कतई भी बर्दाश्त नही की जाएगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनपद में जो भी संचार सुविधा से वंचित क्षेत्र है, उनको हर हाल में संचार सुविधा से आच्छादित कराना है। उन्होंने बीएसएनएल के अधिकारियों को कहा कि जिन 48 साइटों में टॉवर निर्माण के लिए चिन्हित किया गया है उन स्थानों पर प्राथमिकता के आधार पर दिसंबर माह तक टॉवर स्थापित करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि टॉवर स्थापना के लिए चिन्हित स्थलों पर ही टॉवरों को स्थापित करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। टॉवर स्थापित करने में भूमि या अन्य कोई समस्या आ रही है तो सम्बंधित विभागों से समन्वय कर समयबद्धता से अड़चनों को दूर करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि दूर दराज गांवों के ग्रामीणों द्वारा दूरसंचार सेवा शुरू करने की काफी लम्बे समय से मांग करते आएं है। इसलिए इस कार्य में कतई भी ढिलाई न बरती जाए।

बैठक में बीएसएनएल के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जिले में 48 टॉवर स्थापित किए जाने है। जिसमें बागेश्वर व कांडा में नौ-नौ,गरुड़ में छह व कपकोट में 24 टॉवर स्थापित किए जाने है। बैठक में टेलीकॉम ऑफिसर गौरव तड़ागी व आशीष निगम उपस्थित रहे।