November 21, 2024

छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग लेकर छात्र हुए उग्र; उतरे सड़क पर, परिसर कराया बंद


अल्मोड़ा ।   छात्रसंघ चुनाव को लेकर दायर जनहित याचिका हाईकोर्ट की ओर से निरस्त होने की खबर मिलते ही छात्र संगठन आक्रोशित हो गए हैं। जिसके बाद छात्र संघ चुनाव रद्द होने पर छात्र नेता सड़क पर उतर आए। बता दें कि छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर विगत दिनों कई छात्र परिसर की छत पर चढ़ गए थे और धरना-प्रदर्शन भी किया। शुक्रवार को सोबन सिंह जीना परिसर में छात्र संघ चुनाव नहीं होने पर छात्र नेताओं में  रोष बना रहा। जिस पर नाराज छात्र नेताओं ने परिसर में तालाबंदी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद कॉलेज से चौघानपाटा तक जुलूस निकाला और मालरोड स्थित चौघानपाटा में सड़क जाम किया । साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इससे पहले कुछ छात्रों ने उच्च शिक्षामंत्री धन सिंह रावत की शवयात्रा भी निकाली जिसे पुलिस बल द्वारा रोक दिया। जिसके बाद छात्र जुलूस की शक्ल में माल रोड होते हुए चौघानपाटा पहुंचे जहाँ उग्र छात्र-छात्राएं गाँधी पार्क के आगे सड़क पर बैठ गए और चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम के चलते माल रोड पर करीब आधा घंटा जाम लगा रहा। चौघानपाटा में छात्रों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। यहाँ से छात्र वापस परिसर पहुंचे और परिसर में कुलसचिव का घेराव कर दिया और छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग पर अड़े रहे। छात्रों ने कहा कि सरकार छात्र राजनीति का दमन करने में तुली है। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव सिर्फ एक औपचारिकता नहीं है, यह हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों की आधारशिला है। आज ये अधिकार छात्र-छात्राओं से छीनने की कोशिश की जा रही है। जिस पर छात्रों ने चुनाव की तिथि जारी नहीं होने तक डटे रहने की बात कही। यहाँ छात्र परिसर में धरने पर बैठे रहे। इस मौके पर संजू सिंह, अमित बिष्ट, पंकज कनवाल, आशीष जोशी, संजय बिष्ट, गौरव सतवाल, पंकज कनवाल, गिरीश पांडे, निखिल मेहरा, संजय पांडे, रितेश आर्या, भूमिका गैलाकोटी, श्वेता शर्मा, ज्योति आर्या, प्रदीप भट्ट, पंकज पांडे, विशाल सिंह बिष्ट, अभिनव बुधोरी, राहुल जोशी, अभिषेक, सुरेंद्र धामी, अंकुश भोज, निशांत पांडे समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।