पंचायतों में फिर कराया जायेगा पुनर्गठन व परिसीमन का कार्य
रुद्रपुर । पंचायतों में पुनर्गठन और परिसीमन का कार्य फिर कराया जाएगा। ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का दोबारा पुनर्गठन और परिसीमन किया जाएगा। पंचायतीराज निदेशालय के निर्देश पर दीवाली के बाद पुनर्गठन व परिसीमन का कार्य शुरू होगा। इसके बाद पुनर्गठन व परिसीमन के प्रस्ताव तैयार किये जाएंगे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन से पूर्व चुनाव को ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पुनर्गठन व परिसीमन संबंधित विसंगतियों के निराकरण को लेकर पंचायतीराज निदेशालय के निर्देश पर जिले में पुन: पुनर्गठन व परिसीमन का कार्य कराया जाएगा। पंचायतीराज निदेशालय के निर्देश पर दीवाली के बाद पुनर्गठन और परिसीमन का कार्य शुरू होगा। इसके बाद पुनर्गठन व परिसीमन के प्रस्ताव तैयार किए जाएगे। इससे पहले अगस्त और सितंबर में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पुनर्गठन और परिसीमन किया गया था। पंचायतीराज निदेशालय के निर्देश पर जिले में पुन: पुनर्गठन और परिसीमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिले में 7 क्षेत्र पंचायत और 376 ग्राम पंचायतें हैं। पंचायतीराज निदेशालय के निर्देश पर दीवाली के बाद ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का दोबारा पुनर्गठन और परिसीमन किया जाएगा। जिले में पुन: पुनर्गठन और परिसीमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।