November 21, 2024

क्वारब डेंजर जोन में मलबा आने से मार्ग बंद, यात्री परेशान


अल्मोड़ा ।  क्वारब डेंजर जोन में पहाड़ दरकने से एनएच 109 राजमार्ग बंद हो गया और सैकड़ों वाहन जाम में फँस गए। क्वारब डेंजर जोन में रोजाना मलबा आने के चलते जाम लग रहा है। यहाँ से गुजरना खतरे से खाली नहीं रह गया है। उल्लेखनीय है कि क्वारब डेंजर जोन में लगातार गिर रहे पत्थरों के चलते रात्रि 8 से सुबह 6 बजे तक हल्के व भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह व्यवस्था फिलहाल 18 नवंबर तक के लिए लागू की गई है। इसके बावजूद सड़क खुली रहने के दौरान भी इस डेंजर जोन में भयानक मंजर दिखाई दे रहा है। शनिवार को पुन: यहां मलबा आने के बाद सड़क बंद हो गई। सड़क बंद होने यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी। आपदा प्रबंधन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सड़क पर भारी मलबा आ गया जिस कारण सड़क बंद हो गई, सड़क खोलने को जेसीबी मशीन लगाई गई हैं, इस दौरान वैकल्पिक मार्ग अल्मोड़ा-शहरफाटक व खैरना-रानीखेत यातायात हेतु सुचारू हैं। सड़क बंद होने से दोनों ओर वाहनों का तांता लग गया और जाम में फंसे लोगों ने दूसरे रास्तों का रुख करना मुनासिब समझा और वैकल्पिक मार्ग अपनाते हुए अपने गंतव्य को निकले। शाम तक मलबा हटाने का काम जारी था और यह सड़क चालू नहीं हो पाई थी। बता दें कि लगातार मार्ग बंद रहने से परेशान स्थानीय व्यापारियों, ट्रांसपोर्ट, टैक्सी और होटल एसोसिएशन के सदस्य नाराज हैं, उनका कहना है कि भूस्खलन के कारण व्यापार में भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इस सम्बन्ध में शुक्रवार को व्यापारियों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी थी कि यदि एक सप्ताह के भीतर यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई, तो वे चक्का जाम और बड़े आंदोलन करेंगे।