दिल्ली में अल्मोड़ा की पत्रकार चन्द्रिका जोशी सम्मानित

नई दिल्ली । दिल्ली के प्रतिष्ठित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के स्पीकर हॉल में 22 नवम्बर की शाम देशभर से आए पत्रकार बड़ी संख्या में शामिल हुए।
ये आयोजन पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए बनाए गए भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वाधान में किया ।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल खराब मौसम के कारण पहुंचने में असमर्थ रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्रिमंडल में पूर्व राज्यमंत्री रहे जनरल वी के सिंह ने लोगों से विकसित भारत के लिए एकजुटता से प्रयास करने को कहा
।
इस अवसर पर देश के प्रतिष्ठित पत्रकारों को जनरल वी के सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में आकाशवाणी से लंबे अरसे तक समाचार वाचन से अपनी मधुर व दिलकश आवाज और एंकरिंग से पहचान बनाने वाली तथा रेडियो जापान में कार्य करने की अनुभवी श्रीमती चंद्रिका जोशी को जनरल सिंह के हाथों सम्मानित भी किया गया।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले पत्रकारों में से विकसित भारत 2047 विषय पर बोलने के लिए श्रीमती चंद्रिका जोशी को एकमात्र वक्ता के रूप में चुना गया ,उन्होंने लोगों की जागरूकता और ईमानदारी से कार्य करने पर विकसित देशों की सूची में शामिल होने के प्रति आशा व्यक्त की।
इस राह में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करते हुए श्रीमती जोशी ने कहा कि ये स्वप्न जुनून के साथ अवश्य ही पूरा होगा।आकाशवाणी,दूरदर्शन और अनेक मीडिया इकाइयों ने कार्यक्रम को कवर किया।
श्रीमती जोशी ने पत्रकार बिरादरी से भी कहा कि समाज में हो रहे अच्छे कार्यों की जानकारी भी दी जानी भी उतनी ही जरूरी है,जो लोगों में आशा का संचार करे ।
उन्होंने पत्रकारों के कल्याण की दिशा में संबंधित पक्षों से शीघ्र ध्यान दिए जाने का अनुरोध करते हुए कहा कि जो देश और समाज की खबर देते हैं,उनकी सुविधा ,सुरक्षा और आवश्यकताओं पर ध्यान देना जरूरी है।
यहाँ आपको हम ये भी बताते चले कि उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले के गल्ली मोहल्ले से पल बढ़कर देश की राजधानी दिल्ली में मीडिया की दुनिया मे अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाने वाली चंद्रिका जोशी के विचारों पर सभी पत्रकारों ने खुले दिल से स्वागत किया और धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम में उत्तराखंड,तमिलनाडु,हिमाचल, छत्तीसगढ़, बिहार, यूपी, राजस्थान सहित सभी राज्यों से बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए।