April 10, 2025

जू हा रौल्याना में बाल संसद का गठन ,विशेष भोज आयोजित


दिव्या बोरा हेड गर्ल और पवन गिरी हेड बॉय निर्वाचित।

बागेश्वर गरुड । राजकीय जूनियर हाईस्कूल रौल्याना में बाल संसद का गठन प्रधानाध्यापक नीरज पन्त की देखरेख में किया गया।
बाल निर्वाचन अधिकारी किरन गोस्वामी, गायत्री गोस्वामी और गुंजन रावल ने मतदान की प्रक्रिया को सम्पन्न कराया।
शिक्षक दीपक पाण्डेय ने बाल संसद के दायित्व और शिक्षक भाष्कर पन्त ने बाल संसद को लोकतंत्र से जोड़कर विभिन्न संसदीय पहलुओं को विस्तार से बताया। सोनू गोस्वामी ने बाल संसद में संवैधानिक पदों के महत्व को समझाया।
दिव्या बोरा हेड गर्ल और पवन गिरी हेड बॉय निर्वाचित हुए। अध्यक्ष पद पर प्रीति गोस्वामी, उपाध्यक्ष नितिन सिंह रावत और सचिव गुंजन रावल निर्वाचित हुए।
मतदान परिणाम घोषित करने के बाद प्रधानाध्यापक नीरज पन्त ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री मदन गिरी ने पद की गरिमा को बनाये रखने की अपील की।
निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद प्रवेशोत्सव मनाया और विशेष भोज का आयोजन किया गया।
इस मौके पर नीरज पन्त, दीपक पाण्डेय, भाष्कर पन्त, मदन गिरी, सोनू गोस्वामी, पृथ्वीराज सिंह बोरा, नितिन सिंह रावत, कल्पना बोरा दिव्या बोरा, रिया बोरा प्रियांशु सिंह किरमोलिया सहित दर्जनों उपस्थित रहे।