गरुड में होम स्टे संचालक द्वारा विदेशी नागरिकों का “फॉर्म सी” ना भरे जाने पर बैजनाथ पुलिस व एल0आई0यू0 द्वारा किया चालान

बागेश्वर गरुड । थाना बैजनाथ को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अमस्यारी क्षेत्र में विदेशी नागरिक घायल हुआl प्राप्त सूचना पर बैजनाथ पुलिस द्वारा घटना की तस्दीक करते हुए जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि 1- Skliarov Boris 2- smileonko Igor 3- Pankaj Kuswaha जो टूरिस्ट वीजा पर भारत भ्रमण हेतु आए हुए थे एवं वर्तमान में ट्रेल्स होम-स्टे भेंटा बैजनाथ में ठहरे हुए थे, जो ग्राम अमस्यारी क्षेत्र में ट्रैकिंग कर रहे थेl पुलिस द्वारा होमस्टे में जाकर विदेशी पर्यटकों से जानकारी प्राप्त करते हुए उनके पासपोर्ट वीजा की स्थानीय अभिसूचना इकाई के साथ जांच की गई उक्त तीनों विदेशी पर्यटको द्वारा दिनांक- 03/04/25 से होम स्टे बुक किया था, जिनके पासपोर्ट और वीजा सही पाये गये थे l उपरोक्त संबंध में होम-स्टे संचालक द्वारा विदेशी पर्यटकों के आगमन के संबंध में निर्धारित फॉर्म- सी के माध्यम से स्थानीय पुलिस अथवा अभिसूचना इकाई को नहीं दी गई थी जो विदेशी अधिनियम के तहत अपराध है, इस संबंध में होम-स्टे संचालक श्री पंकज लोहमी निवासी भेंटा थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर का हम-स्टे संचालन के नियमों का उल्लंघन करने पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा- 52(3)/83 के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए ₹5000 का अर्थदंड वसूल किया गया।