December 22, 2024

राइंका मैगड़ीस्टेट परिसर लगा बहुद्देश्यीय शिविर

बागेश्वर गरुड । जनसामान्य की समस्याओं के निस्तारण के लिए विकास खंड गरुड़ के राइंका मैगड़ीस्टेट परिसर में शनिवार को दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, विधायक पार्वती दास व जिलाधिकारी आशीष भटगांई की उपस्थिति में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हुआ। दर्जा राज्य मंत्री, विधायक व जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण कर जानकारियां ली।

बहुउद्देशीय शिविर में सड़क,स्वास्थ्य,बिजली,पानी,आवास आदि मुददों को लेकर कुल 42 समस्याएं व शिकायतें दर्ज हुई। शिविर में जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में अधिकांश शिकायतें एवं समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

बहुउद्देशीय शिविर में मैगड़ीस्टेट निवासी नारायण गिरि,सिमखेत निवासी परूली देवी व मजकोट निवासी हरीश सिंह एवं सिमखेत, पिंगलो निवासी पान सिंह ने आवासीय भवन दिलाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए। शिविर में आवास से संबंधित अधिक मामले आने पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को क्षेत्र का विस्तृत सर्वे कराने के निर्देश दिए। लडखेत मनाखेत के ग्रामीणों ने ग्रामसभा के तोक लड़खेत के कालीगाड में पुल बनाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने ईई लोनिवि को तत्काल प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सेलाबगड़ के ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित सिमखेत-मैगडीस्टेट(तोक सेलाबगड़) रोड को नृसिंह चौरा में मिलान एवं धनीगधेरा में आरसीसी पुल बनाने की मांग की,जिस पर जिलाधिकारी ईई पीएमजीएसवाई को आवश्यक कार्यवही करने के निर्देश दिए। जगदीश सिंह परिहार निवासी सेलाबगड़ से गांव में जंगली जानवरों को भय बताते हुए गांव में सोलर लाईट लगाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी उरेडा को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। भिलकोट निवासी बहादुर सिंह के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने की मांग पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  

शिविर में लडखेत के ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या बताते हुए जल जीवन मिशन के तहत कार्य कराने की मांग पर जिलाधिकारी ने ईई जल निगम व जल संस्थान को तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कंधार निवासी बहादुर सिंह की श्रम विभाग का पोर्टल न चलने व विभाग से समय पर अपेक्षित लाभ न मिल पाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश सीडीओ को दिए। भकुनधार, जोशीझाला के ग्रामीणों ने भकुनधार रवाई-जोशीझाला लिंक मोटर मार्ग का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने ईई लोनिवि को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

इस दौरान दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं को उन्हीं के क्षेत्र में जाकर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को जनता की समस्याओं का निराकरण समय पर करना सुनिश्चित करें। कोई शिकायत दोबारा न आये अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि आवास दिलाने से संबंधित प्रार्थना पत्र भी काफी आये है, इन सभी पर संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए। क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास ने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर लगाया गया है, इसकी सार्थकता तभी सिद्ध होगी, जब अधिकारी लोगों की समस्या का समाधान समय पर करना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकरी आशीष भटगांई ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही शिविरों का मुख्य उद्देश्य है। अधिकारी शिविर में आयी समस्याओं का एक पक्ष के अंदर निराकरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही शिकायतकर्ता को भी अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाय। उन्होंने अधिकारियों को व्यक्तिगत रूचि लेकर समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।

बहुउद्देशीय शिविर में पंचायत राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग,डेयरी विकास विभाग,उद्यान व कृषि एवं सेवायोजन विभाग द्वारा अपने-अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आपदा के दौरान घटित घटना में राहत एवं बचाव से संबंधित जानकारी दी गई। उद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार  योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। बाल विकास विभाग द्वारा नंदा गौरा देवी एवं  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की विस्तृत जानकारी दी गई व पशुपालन विभाग ने पशुपालकों को दवा वितरण के साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इसके अलावा अन्य विभागों द्वारा भी अपने-अपने विभाग से संबंधित योजना की जानकारी लोगों को दी।

शिविर में निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य जनार्दन लोहनी, गोपाल सिंह, हरीश सिंह रावत, राजू लोहनी, सीडीओ आरसी तिवारी, एसडीएम जितेन्द्र वर्मा, डीएचओ आरके सिंह, सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी, ईई लोनिवि संजय पांडे समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।