December 22, 2024

पुरुष मित्र के साथ मिलकर महिला ने पति को किया घायल


काशीपुर। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर पुरुष मित्र और सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट करने, कार व मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में ग्राम लक्ष्मीपुर बनिया, चिल्किया रामनगर निवासी तरूण पोखरियाल पुत्र प्रदीप पोखरियाल ने कहा है कि 04 जून 2024 को उसका विवाह ग्राम थारी निवासी तनिषा रावत पुत्री सोहन सिंह रावत के साथ हुआ था। शादी के डेढ महीने के बाद जब मेरी पत्नी मायके गयी और वापस नहीं लौटी। पत्नी को लेने वह उसके मायके आया तो ससुराल वालो ने उसके साथ मारपीट की। रामनगर में शिकायत दर्ज कराने पर दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया। 08 दिसंबर 2024 को शाम करीब साढ़े चार बजे पत्नी ने उसे कॉल कर रामनगर बुलाया। रामनगर में काशीपुर बस अड्डे पर पत्नी उसे मिली। काफी देर बात करने के बाद वह उसे छोड़ने उसके घर गया। वहां उसका पुराना दोस्त धनौरी पटटी गुरदीप सिह पुत्र स्व. जसवन्त सिह के साथ उसकी बहस हो गई। इसके बाद गुरदीप वहा से चला गया। रात साढ़े दस बजे वह पत्नी को साथ लेकर गुरदीप की शिकायत करने उनके घर जा रहा था। आरोप है कि व्हाइट हाउस के पास उसकी पत्नी तनिषा रावत ने गुरदीप और उसके साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। इन लोगों ने उसकी गाडी सख्या यूके 04 एस 4451 अल्टो के 10 और मोबाइल छीन लिया। गंभीर घायल होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। तहरीर पर पुलिस ने तनीषा रावत, गुरदीप व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।