निकाय में भी जनप्रतिनिधियों को बनाया जाए प्रशासक
पिथौरागढ़ । पंचायतों की तर्ज पर निकाय क्षेत्र में भी जनप्रतिनिधियों को प्रशासक बनाए जाने की मांग उठने लगी है। शनिवार को कुमाऊं सभासद संगठन के अध्यक्ष अनिल जोशी उर्फ हनुमान भाई ने बयान जारी कर सरकार से निकाय क्षेत्रों में भी जनप्रतिनिधियों की प्रशासन नियुक्त करने को कहा। कहा कि जब पंचायत में जनप्रतनिधियों को प्रशासक की जिम्मेदारी दी जा सकती है तो निकाय में क्यों नहीं।