चम्पावत के 56 स्कूलों में नौलों, गधेरों के पानी से बन रहा मिड-डे-मील
चम्पावत । चम्पावत के 56 स्कूलों में नौलों-गधेरों के पानी से मिड-डे-मील बनाया जा रहा है। पानी के कनेक्शन नहीं होने से इन स्कूलों में खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं। इन स्कूलों में चार माध्यमिक तथा 52 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कुल 56 स्कूल शामिल हैं। सीईओ एमएस बिष्ट ने बताया कि चम्पावत जनपद के 56 स्कूलों में पेयजल कनेक्शन नहीं है, इन स्कूलों में मिड-डे-मील बनाने के लिए नौलों, गधेरों और हैंडपंप का सहारा लिया जा रहा है। माध्यमिक स्तर में चार स्कूलों में पेयजल संयोजन नहीं हैं। इनमें चम्पावत ब्लॉक का राउमावि धूरा, बाराकोट का राउमावि चूलागांव, लोहाघाट का जीआईसी किमतोली और पाटी ब्लॉक का जीआईसी मध्य गंगोल स्कूल शामिल हैं। इसके अलावा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल के 52 स्कूलों में भी मध्याह्न भोजन बनाने के लिए नौले, गधेरे और हैंडपंप से पानी लाया जा रहा है। इन स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की प्यास बुझाने के लिए शिक्षा विभाग ने जल संस्थान और जल निगम को जल जीवन मिशन से पेयजल आपूर्ति कराने के इस्टीमेट भेजे हैं।
