September 21, 2024

बीएड टीईटी प्रशिक्षितों ने शिक्षा निदेशालय किया धरना प्रदर्शन

देहरादून ( आखरीआंख समाचार ) बीएड टीईटी प्राथमिक उत्र्तीण बेरोजगार अभ्यर्थियों ने सरकार से मांग की है कि उत्तराखण्ड प्राथमिक शिक्षक सेवा नियमावली अतिशिघ्र संशोधित करे। प्राथमिक शिक्षक सेवानियमावली में संशोधन की मांग को लेकर बीएड टीईटी प्रशिक्षितों ने शिक्षा निदेशालय में सोमवार को भी धरना -प्रदर्शन जारी रखा। प्रशिक्षितों ने रोष जताया कि लंबित मांगों के निस्तारण के लिए उत्तराखंड सरकार को कई बार ज्ञापन सौंपा गया है लेकिन सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रशिक्षितों ने चेताया कि अगर सरकार जल्द ही उनकी मांगों के निस्तारण के लिए कोई कार्रवाई नहीं करती है तो वह उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होने कहा कि हम विधायकों व कैबिनेट मंन्त्रियों से भी गुहार लगा चुके है टीईटी बेरोजगार ने कहा कि अतिशीघ््रा कार्यवाही कर सीएम से अनुमोदन कराये ताकि प्राथमिक शिक्षक सेवा निययामावली जल्द संशोधित हो। बेरोजगार बीएड टीईटी प्रथम उत्तीर्ण अभ्यर्थी बहुत परेशान है व काफी तनाव में है। उन्होने कहा कि हम कई विधायकों व कैबिनेट मंन्त्रियों से भी गुहार लगा चुके है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही।टीईटी बेरोजगार ने कहा कि अतिशीघ््रा कार्यवाही कर सीएम से अनुमोदन कराये ताकि प्राथमिक शिक्षक सेवा निययामावली जल्द संशोधित हो बेरोजगार बीएड टीईटी प्रथम उत्तीर्ण अभ्यर्थी बहुत परेशान है जिस कारण अभ्यर्थी काफी तनाव में है।आयोजित धरने पर मंदीप कुमार, हरीश राम, प्रमोद कुमार, बलबीर सिंह, सुनील, राजकिशोर, गणेश आर्य आदि बडी संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित रहे।मंदीप कुमार टमट्टा, आनन्द सिंह, रायसिंह रावत, मनोज रावत, कुलदीप शैलानी, प्रमोद कुमार, गणेश आर्य, ओमप्रकाश, हरिप्रसाद, सीमा, विजयलक्ष्मी, अनिता सैन आदि मौजूद रहे।