September 21, 2024

ग्राम प्रहरी संघठन की बैठक में न्यूनतम वेतन की मांग

देहरादून ( आखरीआंख समाचार )  प्रान्तीय ग्राम प्रहरी कर्मचारी संघठन ने अपनी मांगों के लेकर बैठक आयोजित की। बैठक में न्यूनतम वेतन हेतु प्रस्ताव पर चर्चा की गई। उत्तरांचल प्रेस क्लब में सोमवार को आयोजित बैठम में मुख्य अतिथि बृजेश बनकोटी और भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री की अध्यक्षता में ली गई। बैठक में ग्राम प्रहरी संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष रामलाल द्वारा न्यनतम वेतन पर चर्चा की गई। उन्होने कहा कि ग्राम प्रहरी राज्य सरकार के अधीन काम करते है कई बार सरकार को न्यूनतम वेतन के बावत ज्ञापन भेजे गये जिसमें अभी तक सरकार द्वारा ग्राम प्रहरियों की अनदेखी की गई है। भारत सरका द्वारा ग्राम प्रहरियों को किसी भी प्रकार से कोई राज सहायाता प्राप्त नहीं होती है न्यूनतम वेतन पुर्न नीरीक्षण समिति में प्रस्ताव श्रम आयुक्त को पाॅंच सदस्सीय दल क्षरा सौपा जायेगा। प्रस्ताव में निम्त बिंदुओं पर चर्चा की गई। न्यूनतम वेतन, ईपीएफ, ईएसआई व अन्य भत्तों पर भी चर्चा की गई। बैठक में प्रान्तीय महामंत्री मंगतराम गुरू वचन, गौतम, सरदार सिंह, मनोज, महेश्वरी, कलम सिंह, प्रमोद कुमार, जीत सिंह, दिवान सिंह व प्रान्तीय अध्यक्ष रामलाल टम्टा आदि उपस्थित रहे।