विदेशी पूंजी निकासी से शेयर बाजारमें भगदड़ का आलम
मुंबई । विदेशी पूंजी निकासी से शेयर बाजार में भारी भगदड़ मची हुई है। गुरुवार को कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 528.28 अंक या 0.68% गिरकर 77,620.21 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 77.75 अंक या 0.33% टूटकर 23,611.20 अंक पर पहुंच गया।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “एशिया के दूसरे शेयर बाजारों में आई गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखाई दिया। इसमें अमेरिकी बॉन्ड में बिकवाली से निवेशकों की सतर्क भावना को बढ़ावा मिला। यूएस 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड अप्रैल 2024 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, जिससे फेडरल रिजर्व द्वारा कम दर कटौती की उम्मीद का संकेत मिलता है। इसके अलावा, चीन से निराशाजनक मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने दबाव बढ़ा दिया, जो यह दर्शाता है कि हाल के प्रोत्साहन उपाय दुनिया के सबसे बड़े उपभोक्ता बाजारों में से एक को फिर से जीवंत करने में विफल रहे हैं।”
शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स के 20 शेयर गिरावट और 10 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। इनमें टाटा स्टील का शेयर 2.07% के नुकसान के साथ 129.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, नेस्ले इंडिया का शेयर 1.87% की बढ़त के साथ 2260.55 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई में 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी में 40 शेयर लाल निशान और 10 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इनमें भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 1.54% टूटकर 759.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। हालांकि, बजाज ऑटो का शेयर 1.42% उछलकर 8765.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई 225, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, दक्षिण
कोरिया का कॉस्पी बढ़त के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजार बुधवार को बढ़त के साथ और अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.12% बढ़त के साथ 76.25 पर कारोबार कर रहा है।
इससे पहले गुरुवार की सुबह वैश्विक बाजारों में नरम रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार ने अपने कारोबार की नरम शुरुआत की। बाजार खुलने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 268.21 अंक या 0.34% की गिरावट के साथ 77,880.28 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 77.75 अंक या 0.33% फिसलकर 23,611.20 अंक पर अपने कामकाज की शुरुआत की।
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स के 24 शेयर टूट गए, जबकि 6 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। इनमें सबसे अधिक घाटा टाटा मोटर्स को हुआ। इसका शेयर 1.64% गिरकर 781.80 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया, हालांकि, कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर मुनाफे में दिखाई दे रहा है।
एनएसई में 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी में 40 शेयर लाल निशान और 10 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इनमें भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई का शेयर 1.54% टूटकर 759.30 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करता दिखाई दिया। निफ्टी में बजाज ऑटो का शेयर मुनाफे में कारोबार करता दिखाई दे रहा है।