January 30, 2026

जिले में बढ़ा वायरल फीबर का प्रकोप


बागेश्वर । जिले में इन दिनों वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ गया है। इसका असर जिला अस्पताल में देखने को मिल रहा है। सोमवार को अस्पताल में सुबह से मरीजों की भीड़ रही। एक दिन की ओपीडी 700 तक पहुंच रही है, जबकि सामान्य दिनों में यह संख्या 300 से 400 तक रहती है। अस्पताल आने वाले अधिकतर रोगी बुखार, खांसी तथा बदन दर्द के पहुंच रहे हैं। कई लोगों को जाड़ा लगकर बुखार आने की शिकायत भी मिल रही है। अधिक ठंड लगने के कारण केई रोगी उल्टी-दस्त के भी पहुंच रहे हैं। जिनका इलाज चल रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार आदित्व तिवारी ने कहा कि जिले में दवा की कोई कमी नहीं है। बीमार पड़ने डॉक्टर को दिखाने के बाद ही दवा लें। अपने मन से कोई भी दवा न लें। साथ ही खान-पान का ध्यान रखें। उबला पानी पिएं। सुबह और शाम सिर ढककर रखें।

You may have missed