डीएम ने 31 लोगों को डीएम ने बांटे कंबल
बागेश्वर । जिले में अभी भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह और शाम माइनस एक के करीब पहुंच रहा है। ठंड से बचने के लिए असहाय व निराश्रित लोगों को जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सोमवार को कंबल बांटे। तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 31 लोगों को कंबल बांटे गए। प्रशासन ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल आदि मौजूद रहे।
