नैनीताल जिले के 6 चौकी प्रभारी और 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
![](https://aakhriaankh.com/wp-content/uploads/badi-khabar-1-42-300x225-12-150x150-10.jpg)
नैनीताल । एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने आज अपराध समीक्षा की बैठक आयोजित की। इसी बीच उन्होंने नशे के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरतने वाले 6 पुलिस चौकी प्रभारियों और चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है। साथ ही एसएसपी ने नशे की तस्करी के खिलाफ कठोर कदम उठाने और नशा माफियाओं के खिलाफ उनके नेटवर्क को खत्म करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया है।
अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक बबीता थाना हल्द्वानी, उपनिरीक्षक श्याम सिंह बोरा थाना हल्द्वानी, उप निरीक्षक प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी मेडिकल, उपनिरीक्षक विजय कुमार प्रभारी चौकी हीरानगर, उप निरीक्षक जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी टीपी नगर, उपनिरीक्षक भुवन सिंह राणा प्रभारी चौकी मंडी, उनि देवेंद्र सिंह राणा प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव, उप निरीक्षक रमेश चंद्र पंत प्रभारी चौकी कोटाबाग और ANTF के कांस्टेबल अरविंद कार्की समेत कांस्टेबल नवीन कुमार को फटकार लगाते हुए लाइन हाजिर किया है।
एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि ड्रग–फ्री देवभूमि मिशन-2025 को सफल बनाने के तहत सभी थाना/चौकी और एसओजी प्रभारी को कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को आदेश दिया गया कि वे सक्रिय रूप से कार्य करें और नशे के कारोबार में शामिल अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि नैनीताल पुलिस इन दिनों नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत पिछले दिनों एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को फटकार लगाते हुए नशा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।