January 29, 2026

मस्क ने 84 हजार करोड़ में ओपन एआई खरीदने का दिया ऑफर, सीईओ ने कहा- नो थैंक यू, ट्विटर बेचना हो तो बताइए


नई दिल्ली । टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क ने अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ह्रश्चद्गठ्ठ्रढ्ढ को खरीदने का प्लान बना रहे है। जिसके लिए उन्होंने कंपनी को 9.74 बिलियन डॉलर (करीब 84 हजार 600 करोड़ रुपए) में खरीदने के आफर भी दिया है।
मस्क की ्रढ्ढ कंपनी &्रढ्ढ के साथ-साथ वेलोर इक्विटी पार्टनर्स, बैरन कैपिटल जैसे इन्वेस्टर्स ने ये ऑफर दिया है। लेकिन, मस्क के हाथ निराशा तब हाथ लगी जब कंपनी ने उनका आफर ठुकरा दिया। कंपनी की सीईओ ने मस्क को यहां तक कह डाला कि अगर आपको ट्विटर बेचना है तो बताइएगा।
मस्क के ऑफर को ठुकराते हुए ह्रश्चद्गठ्ठ्रढ्ढ ष्टश्वह्र सैम ऑल्टमैन ने ङ्ग पोस्ट में कहा- नो थैंक्यू, अगर आप (मस्क) चाहें तो हम ट्विटर (अब ङ्ग) को 9.74 बिलियन डॉलर (करीब 84 हजार 600 करोड़ रुपए) में खरीद लेंगे। इसके जवाब में मस्क ने ऑल्टमैन को स्कैम ऑल्टमैन कहा। मस्क ने कहा, ओपनएआई के लिए ओपन-सोर्स, सेफ्टी-फोकस्ड फोर्स पर लौटने का समय आ गया है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा हो। मस्क इस अधिग्रहण के जरिए ओपनएआई को फिर से एक नॉन-प्रॉफिट रिसर्च लैब बनाना चाहते हैं। द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, ये ऑफर मस्क के वकील मार्क टोबेरॉफ के जरिए सोमवार को ओपनएआई के बोर्ड को दिया गया है।
बता दें कि 2015 में इलॉन मस्क और सैम ऑल्टमैन ने 9 अन्य लोगों के साथ मिलकर ओपनएआई की स्थापना की थी, लेकिन 2018 में मस्क इससे अलग हो गए। 2023 में मस्क ने ओपनएआई के कॉम्पिटिटर ्रढ्ढ स्टार्टअप &्रढ्ढ की शुरुआत की थी। 2024 में, मस्क ने ओपनएआई और कुछ अधिकारियों पर अनुबंध उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया था और कहा था कि ह्रश्चद्गठ्ठ्रढ्ढ ने अपने नॉन-प्रॉफिट सिद्धांतों को छोड़ दिया है और अब एक कॉमर्शियल वेंचर की तरह काम कर रही है।