January 29, 2026

बागेश्वर पुलिस ने किया 2 लाख की चरस के साथ एक गिरफ्तार

बागेश्वर । उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने की मुहीम पर, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके के आदेशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अजय लाल शाह के पर्यवेक्षण में आज थाना कपकोट पुलिस/SOG/ANTF की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान भराडी मुनार रोड पर नौलिग देवता मंदिर गेट के पास सडक पर कृपाल राम पुत्र खरक राम निवासी मिखिला खलपट्टा थाना कपकोट जनपद बागेश्वर उम्र 55 वर्ष को संदिग्ध प्रतीत होने पर पूछताछ व चैक करने पर उक्त के कब्जे से 1.112 किलोग्राम अवैध चरस (कीमत लगभग 2 लाख रु0) बरामद की गयी। मौके पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उपरोक्त के विरुद्व थाना कपकोट में मु0 FIR N0-07/2025 अन्तर्गत धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है।


पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम के कार्य की सराहना करते हुए उक्त पुलिस टीम को 1000 रु0 नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया हैं ।

जनपद पुलिस का वर्ष 2025 में नशे के विरुद्व किया जा रहा है कड़ा प्रहार
जनपद में वर्ष 2025 में वर्तमान तक एन0डी0पी0एस0 के कुल 05 मामले पंजीकृत किये जा चुके हैं। उक्त पंजीकृत अभियोगों में 06 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार व अब तक कुल 15.8 ग्राम अवैध स्मैक व 1.262 कि0ग्रा0 अवैध चरस बरामद की जा चुकी है। बरामद चरस व स्मैक की अन्तराष्ट्रीय बाजार में कुल अनुमानित कीमत 7,29400 रु0 आंकी गयी है ।

पुलिस टीम में एसआई जीवन सिंह सामन्त (थाना कपकोट) ,हे0का0 राजभानु (एस0ओ0जी0) ,का0 रमेश सिह (ए0एन0टी0एफ0) ,का0 संतोष सिह (एस0ओ0जी0 ,का0 भुवन बोरा (एस0ओ0जी0) ,का0 चालक राजेन्द्र कुमार,(एस0ओ0जी0) शामिल रहे।

  

You may have missed