March 15, 2025

जिलाधिकारी ने किया सोमेश्वर तहसील के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण


अल्मोड़ा ।   शनिवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सोमेश्वर तहसील के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों और आम जनता की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को प्राथमिकता से समाधान के निर्देश दिए। रनमन में हिमोत्थान (रीप) योजना के तहत उन्होंने महिला शक्ति स्वायत्त सहकारिता के समूहों से संवाद किया और महिलाओं को बकरी पालन, भुट्टा उत्पादन और लाल चावल जैसे व्यवसाय अपनाने की सलाह दी। अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिलाओं को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। स्थानीय लोगों ने बिजली बिल त्रुटि, राशन कार्ड और सड़क मार्ग जैसी समस्याएं उठाईं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। बिजली बिल की शिकायतों के लिए अभियंता को अभियान चलाकर सुधार करने को कहा। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोमेश्वर का निरीक्षण किया और दवा स्टोर, ओपीडी आदि की स्थिति देखी। कालातीत दवाओं को हटाने और स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाने के निर्देश दिए। तहसील कार्यालय में उन्होंने खाता-खतौनी, जनाधार समेत अन्य कक्षों का निरीक्षण किया और जनता के कार्य समय पर संपन्न करने के निर्देश दिए। जिनकी जमीन रोड कटान में गई है और मुआवजा नहीं मिला, उनके लिए अभियान चलाकर मुआवजा वितरित करने को कहा। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण में कौसानी रोड पर बाघ गधेरे का दौरा किया और पानी निकासी का स्थायी समाधान निकालने के निर्देश दिए। फॉरेस्ट फायर रोकने के लिए सामूहिक सहयोग की अपील की। छानी ल्वेशाल में महिला समूहों से रोजगार बढ़ाने पर चर्चा की और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सोमेश्वर भुवन जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, उपजिलाधिकारी अल्मोड़ा संजय कुमार, तहसीलदार सोमेश्वर नेहा धपोला, अधिशासी अभियंता सिंचाई मोहन सिंह रावत, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, खंड विकास अधिकारी ताकुला खजान चंद्र जोशी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।