March 15, 2025

बागेश्वर में महिला-पुरुष खड़ी होली प्रतियोगिताओं की तिथि तय


बागेश्वर ।  जिले में होली प्रतियोगिताओं की तिथि तय हो गई है। महिला होली प्रतियोगिता युवा समिति, जबकि पुरुष होली प्रतियोगिता नगर व्यापार मंडल के तत्वावधान में होगा। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को आकर्षक इनाम के साथ ट्रॉफी भी दी जाएगी। प्रतियोगिता के लिए नियम व कानून भी बनाए गए हैं। युवा समिति के तत्वावधान में आठ मार्च को सरयू तट पर प्रतियोगिता होगी। इसमें एक टीम में नौ-नौ सदस्य होंगे। प्रथम द्वितीय तथा तृतीय आने वाली टीम को नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी भी दी जाएगी। समिति प्रतियोगिता के लिए तैयारी में जुट गई है। नगर व्यापार मंडल नौ मार्च को बागनाथ मंदिर में आयोजन करेगा। एक टीम में 16 सदस्य रहेंगे। इससे पहले गांधी पार्क से आकर्षक झांकी निकाली जाएगी। सभी होली टीम को अपने गांव या होली टीम के नाम का एक बैनर अवश्य साथ लाना होगा।
नगर में भ्रमण कर होली गायन के भी निर्णायकों द्वारा नंबर दिए जाएंगे। मंदिर में होली गायन के लिए एक टीम को 15 मिनट का समय मिलेगा। निर्णायक मंडल का फैसला सर्वमान्य होगा। प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 11 हजार, द्वितीय साढ़े सात हजार तथा तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 5100 की नगद धनराशि के साथ आकर्षक ट्रॉफी भी मिलेगी। नगर अध्यक्ष कवि जोशी ने बताया कि सभी भाग लेने वाली टीमों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में दो-दो हजार रुपये दिए जाएंगे। प्रतिभाग करने वाली टीम सात मार्च तक उनके मोबाइल नंबर 9761170003 तथा उमेश साह के मोबाइन नंबर 9412105756 पर नामांकन करा सकते हैं।