March 15, 2025

गरुड़ में पूर्ण हुआ आज हेली सेवा ट्रायल


बागेश्वर गरुड़ ।   बारिश के कारण पांच दिन तक गरुड़ में हेली सेवा का ट्रायल नहीं हो पाया। सोमवार को यह ट्रायल पूरा हो गया है। उड्डयन दल के अधिकारियों ने भी स्थलीय निरीक्षण किया। सब कुछ ठीक रहा तो मंगलवार से हल्द्वानी व देहरादून के लिए रोजाना सेवा शुरू होगी। इसके लिए भी रेट भी तय कर लिया गया है। हेली सेवा का ट्रायल पूरा होने पर लोगों ने खुशी जताई है।

मालूम हो कि गरुड़ में 28 मार्च को हेली सेवा का ट्रायल होना था, लेकिन मौसम के चलते ट्रायल नहीं हो पाया। सोवार को ट्रायल के लिए हैरीटेज की टीम पहुंची। हेलीकॉपअर लेकर ट्रायल टीम ने हेलीपैड का निरीक्षण किया। टीम में शामिल ऑपरेशन मैनेजर अभिलाष पटवाल, इंजीनियरिंग टीम के सदस्यों में मधु रमन, सुमित, कृष्णा मौलवा, योगेश सुयाल, विंग कॉर्डिनेटर विशाल चौधरी, आलोक रंजन, दिलीप चावड़ा आदि मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी गरुड़ जितेंद्र वर्मा ने बताया कि ट्रायल हेतु पहुंची टीम ने उड़ान की स्वीकृति दे दी है। संभावित उड़ान पांच मार्च से नियमित तौर पर शुरू कर दी जाएगी।

यह रहेगा किराया

स्थान गंतव्य स्थान जाने का समय किराया
देहरादून नैनीताल सुबह साढ़े सात बजे 4500
नैनीताल देहरादून सुबह आठ बजकर पांच मिनट 4500
देहरादून बागेश्वर सुबह नौ बजकर दस मिनट 4000
बागेश्वर हल्द्वानी सुबह नौ बजकर 55 मिनट 3500
हल्द्वानी बागेश्वर सुबह दस बजकर 40 मिनट 3500
बागेश्वर देहरादून सुबह 11 बजकर 10 मिनट 4000