दिसम्बर माह से वेतन न मिलने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ती नाराज

देहरादून । आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, सेविका, मिनी कर्मचारी संगठन ने दिसम्बर माह से वेतन न मिलने पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगातार अपनी समस्याओं को लेकर उन तक मांग पत्र पहुंचाते आ रहे हैं। लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। दूसरी तरफ सरकार लगातार आंगनबाड़ी फेस कैपचरिंग से लेकर लगातार काम कर रही है, मानदेय न मिलने से परिवार के सामने आर्थिक दुश्वारियां आ रही है। वेतन न मिलने से घर चलाना मुश्किल हो रहा है। मोबाइल रिचार्ज नहीं करवा पा रही हैं। जबकि उनके कार्य में मोबाइल का काम बढ़ गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिला सशक्तीकरण में बाल विकास के तहत अनेकों योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। लेकिन उनके लिए सरकार के पास देने के लिए मानदेय का पैसा तक नहीं है। होली जैसे पर्व पर भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मायूस हैं। यदि जल्द मानदेय जारी नहीं किया गया तो उन्हें सड़कों पर मजबूर होकर उतरना पड़ेगा।