रामराज्य : एक व्यक्ति के तीन डेथ सर्टिफिकेट, कमेटी करेगी पूरे मामले की जांच

मुरादाबाद। एक व्यक्ति के तीन-तीन डेथ सर्टिफिकेट जारी होने को नगर आयुक्त ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने डिप्टी नगर आयुक्त के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन किया है। टीम ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि आंख बंद करके मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाले नगर निगम कर्मचारियों के खिलाफ गाज गिर सकती है। सेवानिवृत हो चुके कर्मचारी भी जांच के दायरे में आ गए हैं। इससे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग में खलबली मची है। आम व्यक्ति को नगर निगम से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में चक्कर काटने के लिए मजबूर होना पड़ता है। वहीं गागन वाली मैनाठेर निवासी छोटे का तीन बार मृत्यु सर्टिफिकेट नगर निगम से जारी हो गया। वह भी अलग-अलग सालों में। मृतक के पुत्रों ने मृत्यु सर्टिफिकेट का लाभ भी ले लिया। इस मामले में महबूब हुसैन, उसके बेटे रिहान, भाई मकबूल हुसैन, हदीसा पत्नी मकसूद और उसके तीन बेटों रिवाजन, इरफान और फुरकान के खिलाफ मझोला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। डिप्टी नगर आयुक्त रामपाल ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।