बिना डिग्री के चल रहा था 40 बेड का अस्पताल, डॉक्टर फरार

मुरादाबाद । चंदौसी रोड पर संचालित एक क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस बीच 12 बेड का अस्पताल संचालित मिला। टीम ने जब डॉक्टरों से डिग्री मांगी तो कोई डिग्री नहीं दिखा सका। टीम की छापामारी के बाद सभी मौके से फरार हो गए। क्लीनिक को सीज कर दिया गया। पूरी रिपोर्ट तैयार की गई। नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ. संजीव बेलवाल ने बताया कि मामले में परिवाद भी कायम किया जाएगा। बिलारी के चंदौसी रोड पर एमए हेल्थ केयर के नाम से एक अस्पताल संचालित होने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली, जिसके बाद नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉक्टर संजीव बेलवाल के नेतृत्व में बिलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने प्लान बनाकर छापामार कार्रवाई की। इससे पहले टीम वहां पहुंची। मौके पर तीन एंबुलेंस भी पहुंचा दी गई ताकि मरीजों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा जा सके। टीम ने जब देखा तो अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर, एनआईसीयू, पैथोलॉजी लैब, मेडिकल आदि भी संचालित मिला। वहीं 12 से अधिक बेड पड़े हुए थे, जिस पर मरीज भी थे, जिसमें एक महिला का कुछ समय पहले ही अबॉर्शन भी किया गया था, जब अस्पताल का रजिस्ट्रेशन मांगा गया और डॉक्टर के डिग्री संबंधित प्रमाण पत्र मांगे जाए तो कोई कुछ नहीं दिखा सका। मौके से सभी एक-एक कर सभी डॉक्टर फरार हो गए। अस्पताल में मौजूद एक मरीज के तीमारदार ने बताया कि अस्पताल में दलाल और आशा द्वारा यहां पर लाया गया। डॉक्टर ने दवाई देने की बजाय उनके मरीज का गर्भपात कर दिया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के पेड पर डॉक्टर आदिल ने अपने नाम के नीचे एमडी लिखा हुआ था, लेकिन वह एमडी नहीं है, जालसाजी करके एमडी लिखा गया, जिसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद परिवाद दायर किया जाएगा। अस्पताल में पैथोलॉजी भी संचालित की जा रही थी जो अवैध है। पूरे मामले में रिपोर्ट तैयार कर जिले को भेजी जा रही है।