December 23, 2024

केंद्र की नीतियों से नाखुश देशभर के अधिवक्ता 12 फरवरी को करेंगे कार्यबहिष्कार

देहरादून, ( आखरीआंख समाचार )  केंद्र की मोदी सरकार से नाराज अधिवक्ता 12 फरवरी को देश भर में कार्य बहिष्कार करेंगे। राज्य में भी कार्यबहिष्कार को असरदार बनाने के लिए बार काउंसिल उत्तराखंड ने भी कमर कस ली है।
10 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई नहीं होने व बजट में अधिवक्ताओं के लिए नई योजना नहीं लाने पर अधिवत्ता 12 फरवरी को हर शहर में केंद्र सरकार के खिलाफ जुलूस निकालेंगे। अधिवक्ताओं की मांग है कि 20 लाख तक वकीलों का बीमा हो, साथ ही सभी अधिवक्ताओं को फ्री मेडिकल सुविधा भी मिले, इसके अतिरिक्त नए अधिवक्ताओं को सरकार 10 हजार प्रतिमाह देने के साथ ही 65 साल से अधिक उम्र के अधिवक्ताओं को पेंशन स्कीम से भी लाभ दे, इसके साथ ही अधिवक्ताओं की अकाल मृत्यु के दौरान उन्हें 50 लाख का मुआवजा सरकार की ओर से दिया जाए, राज्य में भी सभी बार को बार काउंसिल उत्तराखंड ने मेल कर इसकी जानकारी भेज दी है। इस बारे में बार काउंसिल उत्तराखंड के सदस्य नंदन सिंह कन्याल ने कहा कि 12 फरवरी को देश भर के वकील इस मामले को लेकर आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी बार एसोसिएशन को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। देश भर में हर जगह अधिवक्ताओं जुलूस निकालेंगे।