आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के समर्थन में हरीश का मौन उपवास

देहरादून । आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाए जाने के मुद्दे पर रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने आवास पर एक घंटे मौन व्रत रख अपना समर्थन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि करीब आठ-नौ वर्षों से निरंतर मानदेय बढ़ाने के लिए संघर्षरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं और सहायिकाएं, आशा वर्कर और भोजन माताएं निरंतर देहरादून की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही हैं। कुछ दिन पहले ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एक विशाल कूच मुख्यमंत्री आवास के लिए आयोजित किया। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार उनके सुझाए तरीके से थोड़ा-थोड़ा कर उनकी मांगों को मानती तो आज तक यह जितना मांग रही हैं, वह मानदेय इनको मिल रहा होता। ग्रामीण उत्तराखंड में महिला सशक्तीकरण की यह बुनियाद हैं। कई-कई नये दायित्व इन्हें सौंपे पर जा रहे हैं। जब कुछ देने की बात आती है, सरकार मौन हो जाती है।