उत्तराखंड जो भाजपा के इस झूठ को पचा गया: हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री

देहरादून । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा उठाते हुए भाजपा को घेरा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए हमेशा ध्रुवीकरण की राजनीति की है। उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए कभी जुमे की छुट्टी का आदेश नहीं किया। उन्होंने कभी मुस्लिम यूनिवर्सिटी की बात नहीं कही। लेकिन भाजपा ने इस झूठ को अपनी राजनीति का आधार बनाया। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा कोई आदेश या बयान है तो वह आज आठ साल बाद भी चैलेंज कर रहे हैं कि उस आदेश को सामने लाएं। उन्होंने कहा कि धन्य है उत्तराखंड, जो भाजपा के इस झूठ को पचा गया। उन्होंने कहा कि उन्हें अफसोस है कि भाजपा के प्रेम में आज उत्तराखंड पाखंड़ियों और प्रपंचियों के साथ खड़ा हो रहा है। जबकि हकीकत यह है कि उन्हें उनके प्रेम के बोल, उनके अध्यक्ष के बोल भारी पड़ रहे हैं।