महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर अरेस्ट, रेप केस में हुई गिरफ्तारी

मुंबई । महाकुंभ मेले में वायरल हुई मोनालिसा को अपनी फिल्म में लेने का ऐलान करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी रेप के एक मामले में हुई है। दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद दिल्ली के नबी करीम थाना पुलिस ने उन्हें पकड़ा है। सनोज मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने हीरोइन बनने की चाह रखने वाली एक युवती के साथ कई बार बलात्कार किया।
पीडि़ता के अनुसार, उनकी मुलाकात सनोज मिश्रा से साल 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। उस समय वह झांसी में रहती थीं। कुछ समय तक दोनों के बीच बातचीत चलती रही, जिसके बाद डायरेक्टर ने 17 जून 2021 को उन्हें फोन करके झांसी रेलवे स्टेशन पर आने को कहा। जब पीडि़ता ने सामाजिक दबाव का हवाला देते हुए मिलने से इनकार कर दिया, तो आरोपी सनोज मिश्रा ने आत्महत्या करने की धमकी दी। डर के कारण पीडि़ता उनसे मिलने चली गईं। अगले दिन, 18 जून 2021 को आरोपी ने फिर फोन किया और आत्महत्या की धमकी देकर उन्हें रेलवे स्टेशन पर बुलाया।
आरोप है कि वहां से आरोपी उन्हें एक रिसॉर्ट में ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर उनके साथ बलात्कार किया। पीडि़ता ने अपनी एफआईआर में बताया कि आरोपी ने उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए थे और धमकी दी थी कि अगर उन्होंने विरोध किया तो वह उन्हें सार्वजनिक कर देगा। इसके बाद, आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही, उन्हें फिल्मों में काम दिलाने का लालच भी दिया।
गौरतलब है कि हाल ही में खबरें आई थीं कि महाकुंभ में मनके बेचकर सोशल मीडिया पर मशहूर हुईं मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा अपनी अगली फिल्म ‘दि डायरी ऑफ 2025’ में लेने वाले हैं। यह भी बताया गया था कि सनोज मिश्रा मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग दे रहे थे और उन्हें कई जगहों पर अपने साथ ले जा रहे थे। मोनालिसा को हाल ही में सनोज मिश्रा के साथ हवाई यात्रा करते हुए भी देखा गया था, जिसके बाद कई लोगों ने आरोप लगाया था कि सनोज मिश्रा मोनालिसा का फायदा उठाना चाह रहे हैं। इन आरोपों पर सनोज मिश्रा ने सफाई भी दी थी और कहा था कि वह मोनालिसा और उनके गरीब परिवार की मदद करना चाहते हैं।