April 4, 2025

कर्मचारियों ने यूनिफाइड पेंशन योजना को लागू करने का किया विरोध


हरिद्वार । पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्य मंत्री को पुरानी पेंशन बहाली हेतु लिखे पत्र को जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम को सौंपा । साथ ही पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले कर्मचारियों ने एक अप्रैल से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा यूनिफाइड पेंशन योजना को लागू करने का विरोध किया गया एवं पुनः पुरानी पेंशन बहाली की मांग दोहराई। इस अवसर पर सभी शिक्षक कर्मचारियों के द्वारा विद्यालयों कार्यालयों में काली पट्टी बांधकर काला दिवस भी मनाया।