April 10, 2025

पर्वतीय क्षेत्र में रह रहे चिकित्सकों को 50 प्रतिशत अतिरिक्त वेतन की मांग


बागेश्वर ।  प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संगठन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इसमें तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मंथन हुआ। पर्वतीय क्षेत्रों में काम कर रहे चिकित्सकों को 50 प्रतिशत अतिरिक्त वेतन भत्ता देने की मांग की गई। जिला चिकित्सालय सभागार में अध्यक्ष डॉ. गिरीजा शंकर जोशी ने बैठक की अध्यक्षता की। चिकित्सकों के कार्यों की समीक्षा की। पहाड़ में काम कर रहे चिकित्सकों की दिक्कतों पर मंथन हुआ। कहा कि सेवाकाल में एक बार शिथिलीकरण दिया जाए। इसमें देरी हो रही है, जिसका लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सुगम-दुर्गम का पुन: निर्धारण करने की मांग की। पर्वतीय क्षेत्रों में नियुक्त चिकित्सकों को कई बार यात्रा आदि स्वयं के व्यय पर करनी पड़ती है। इसके लिए उन्हें अतिरिक्त वेतन भत्ता मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि तीन सूत्रीय मांगों को लेकर चिकित्सक लंबे समय से आंदोलित हैं। वह आगामी 11 अप्रैल को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय देहरादून जाएंगे। वहां प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन तथा आगामी रणनीति बनेगी। जिसके लिए वह एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। बैठक में डॉ. राजीव उपाध्याय, डॉ. रीमा उपाध्याय, डॉ. कल्पना पांडेय, डॉ. चंद्र मोहन भैसोड़ा, डॉ. अंकित कुमार, डॉ. देवी प्रसाद शुक्ला, डॉ. कपिल तिवारी, डॉ. नसीम, डॉ. गुंजन आदि उपस्थित थे।