अंबेडकर ने जो अधिकार दिए, आज भाजपा सरकार में उस पर खतरा: कांग्रेस

हरिद्वार । जिला महानगर कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कड़च्छ के अम्बेडकर चौक पर बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में अहम योगदान दिया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता तीर्थपाल रवि ने की। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और मुरली मनोहर ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से बोलने का अधिकार दिया लेकिन आज उस पर खतरा है। राजबीर सिंह और वरुण बालियान ने कहा कि बाबा साहेब के बनाए संविधान की रक्षा हर कीमत पर करनी होगी।