April 28, 2025

सावधान! वॉट्सेप पर फोटो भेजकर हो रही ठगी, नए स्कैम ने बढ़ाई सबकी टेंशन


नई दिल्ली । वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक बड़ी चिंता की खबर सामने आई है। साइबर अपराधी अब वॉट्सऐप पर फोटो भेजकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। इस नए स्कैम में हैकर्स यूजर्स को एक धुंधली (ब्लर) फोटो भेजते हैं, जिसके नीचे एक ऐसा आकर्षक कैप्शन लिखा होता है कि ज्यादातर यूजर्स उसे डाउनलोड करने से खुद को रोक नहीं पाते।
ठग यूजर्स को अपने जाल में फंसाने के लिए ब्लर फोटो के साथ अक्सर ऐसे संदेश भेजते हैं, जैसे – तुम्हारा एक पुराना फोटो मिला है या देखो, इस फोटो में दिखने वाला व्यक्ति तुम्हारा भाई है। उत्सुकता में आकर जैसे ही यूजर इस फोटो पर क्लिक करते हैं, साइबर अपराधियों का असली खेल शुरू हो जाता है।
इस खतरनाक स्कैम को अंजाम देने के लिए शातिर हैकर्स ‘स्टेग्नोग्राफीÓ नामक तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। इस तकनीक के माध्यम से हैकर्स किसी भी साधारण दिखने वाली फोटो में खतरनाक कोड (मलीशियस कोड) छिपा देते हैं। जैसे ही कोई यूजर इस मलीशियस कोड वाली फोटो पर क्लिक करता है, उसमें छिपा हुआ मैलवेयर तुरंत यूजर के डिवाइस में प्रवेश कर जाता है। मैलवेयर के फोन में पहुंचते ही हैकर्स को यूजर के स्मार्टफोन का पूरा नियंत्रण मिल जाता है।
इस मैलवेयर के जरिए हैकर्स यूजर के फोन में मौजूद बैंकिंग और यूपीआई ऐप्स तक आसानी से पहुंच सकते हैं। इतना ही नहीं, वे टेक्स्ट मैसेज और वन-टाइम पासवर्ड (ह्रञ्जक्क) भी देख सकते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो इस स्कैम के जरिए हैकर को यूजर के फोन का रिमोट एक्सेस मिल जाता है और वह अपनी मर्जी से फोन में मौजूद डेटा के साथ छेड़छाड़ कर सकता है।
साइबर विशेषज्ञों ने इस तरह की ठगी से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं:
* अगर आपके फोन पर किसी भी अनजान नंबर से कोई फोटो या वीडियो आता है, तो उसे बिल्कुल भी न खोलें।
* यदि आपको कोई संदिग्ध फोटो मिलता है, तो आप उस नंबर पर कॉल करके भेजने वाले की पहचान सुनिश्चित कर लें। पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही फोटो पर क्लिक करें।
* अपनी सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए वॉट्सऐप में ऑटो-डाउनलोड फीचर को बंद कर दें। यह विकल्प आपको वॉट्सऐप सेटिंग्स में दिए गए ‘स्टोरेज और डेटाÓ सेक्शन में मिल जाएगा।
* अपने स्मार्टफोन को समय-समय पर अपडेट करते रहें। कंपनियां सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से अपडेट जारी करती हैं, जिनमें महत्वपूर्ण सिक्योरिटी पैच शामिल होते हैं, जो आपको इस तरह के साइबर हमलों से बचाने में मददगार साबित हो सकते हैं।