बैजनाथ पुलिस ने किए मारपीट के 2 आरोपी गई

बागेश्वर गरुड । थाना बैजनाथ में श्री दीपचंद्र कांडपाल निवासी मटेना द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना बैजनाथ में मुकदमा अपराध संख्या 10/2025 धारा- 115/352(324 (2)/351(2) वीएनएस पंजीकृत किया गया। अभियोग में मुकदमा वादी और उसके साथियों के साथ मारपीट करने वाले नामजद व्यक्तियो के विरुद्ध विवेचनात्मक कार्रवाई करते हुए बैजनाथ पुलिस द्वारा आज दिनांक- 18-05-2025 को अभियुक्तगण 1-महेन्द्र जोशी पुत्र गणेश दत्त निवासी ग्राम जिनखोला थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर 2-प्रियांशु सिंह बिष्ट उर्फ पप्पू बिष्ट पुत्र पूरन सिंह बिष्ट निवासी बिन्दुखत्ता इन्द्रानगर प्रथम थाना लालकुआ जनपद नैनीताल हाल निवासी ग्राम जिनखोला थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर को धारा 115/352/ 324(2)/351(2) /117(2) बीएनएस में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं ।