गरुड में हुई मारपीट, बैजनाथ हॉस्पिटल भर्ती

बागेश्वर गरुड़। गरुड़ घेटी गांव में हुई मार पीट की घटना ,बाइक सवारों ने एक महिला समेत दो युवकों को पीट दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बाइकर्स ने गांव में मार पीट की घटना को अंजाम दिया ।चोटिल लोगों का उपचार बैजनाथ हॉस्पिटल में चल रहा है। चंदन फर्स्वाण उम्र, 32 पुत्र बलवंत सिंह,हरेंद्र मेहरा उम्र 31 पुत्र मोहन सिंह,विमला देवी पत्नी हरेंद्र मेहरा उम्र 26, अंजू देवी पत्नी गिरीश परिहार, उम्र 28,घटना
शाम छ बजे की है। घटना के तुरंत बाद थानाध्यक्ष बैजनाथ प्रताप नगर कोटि मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल जाना। अभी लिखित में किसी ने नहीं दिया है। डॉक्टर धीरज जोशी ने बताया कि घायलों के सर और पांव में चोट है। घायलों को प्रथामिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।