बागेश्वर पुलिस ने विशेष अभियान के तहत यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध की कार्यवाही
बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) मुख्यालय देहरादून द्वारा निर्गत आदेशों के अनुपालन में एवं पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर के निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण में वाहनों में विभागों/संस्थाओं के बोर्ड, नाम पट्टिका, वाहनों में काली फिल्म लगाने एवं यातायात नियमों क्रमशः 01- रेड लाइट जम्प, 02-ओवर स्पीड, 03- माल वाहक वाहनों में ओवर लोडिंग,04- माल वाहक वाहनों में यात्रियों को ले जाना, 05- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, 06- नशे में वाहन चलाने पर, का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के संबंध में दिनांकः 05-02-2019 से 15 दिवस का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जनपद पुलिस द्वारा दिनांक- 11-02-2019 को कार्यवाही करते हुए कुल- 59 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल- 7000/- रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया।