January 30, 2026

उत्तराखंड पंचायती चुनाव की सुगबुगाहट : बीएलओ, डीएलओ और सुपरवाइजरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण 26 से


रुद्रपुर ।  बीएलओ, डीएलओ और सुपरवाइजरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण 26 से 27 मई तक दिल्ली के द्वारका स्थित आईआईआईडीएम में होगा। इस प्रशिक्षण में कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के विभिन्न जिलों से अधिकारी भाग लेंगे। सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह अधिकारी ने बताया कि कुमाऊं मंडल से 29 बीएलओ एवं सुपरवाइजर, 6 निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) और 3 जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी प्रशिक्षण में भाग लेंगे। गढ़वाल मंडल से 41 बीएलओ एवं सुपरवाइजर और 7 ईआरओ प्रशिक्षण में शामिल होंगे। कुमाऊं मंडल के नोडल अधिकारी के रूप में सितारगंज के एसडीएम रविन्द्र जुवांठा को नामित किया है। वहीं, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और चम्पावत जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी भी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। सभी प्रतिभागी आज सुबह करीब 10 बजे रुद्रपुर कलेक्ट्रेट से बस द्वारा रवाना हुए।

You may have missed