January 29, 2026

धारचूला में कमलेश हत्याकांड के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, फांसी देने की मांग


पिथौरागढ़ । धारचूला में शनिवार को हुए 23साल की युवक की हत्या के बाद दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बुधवार को लोग यहां तवाघाट चौराहे में एकत्र हुए।जहां से कमलेश के हत्यारों को फांसी की मांग करते हुए नगर में प्रदर्शन किया।लोगों ने कहा दोषी नहीं पकड़े गए तो वे अब शांत नहीं बैठेंगे। प्रदर्शनियों ने सभा कर पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए।कहा पुलिस की लापरवाही से अभी तक दोषी स्वतंत्र घूम रहे हैं। पूर्व सैनिकों के साथ विभिन्न संगठनों के लोग प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान नगर की सड़कों में जाम की स्थिति रही।

You may have missed