आल्पस श्रमिकों को नही मिल रहा 7 माह से वेतन, परिवार भुखमरी के कगार पर
अल्मोड़ा ( आखरीआंख ) -पाताल देवी स्थित आल्पस फार्मासूटिकल कम्पनी के श्रमिकों को 7 माह से वेतन नहीं मिलने व 2 वर्ष से अधिक समय से E p F जमा नहीं होने के कारण फैक्ट्री श्रमिक 19 दिन से गांधी पार्क चौघानपाटा मैं आमरण अनशन कर रहे हैं ।अवगत करा दें कि आल्पस फार्मासूटिकल फैक्ट्री पाताल देवी अल्मोड़ा1975से निरन्तर कार्य कर रही थी 06 माह से कुमाऊ की सबसे पुरानी फैक्ट्री के बंद होने से 138 श्रमिकों और उनके परिजनों पर आर्थिक संकट आ गया है औऱ उनके परिवार आज भुखमरी के मुहाने पर खड़ा है।