January 31, 2026

बागेश्वर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, कुल 63.11% मतदान

बागेश्वर। जनपद बागेश्वर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत हुए मतदान ने लोकतंत्र के प्रति लोगों की आस्था को एक बार फिर सिद्ध कर दिया। कड़ी सुरक्षा और प्रशासनिक निगरानी के बीच सोमवार को संपन्न हुए मतदान में कुल 63.11 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

ब्लॉक वार मतदान प्रतिशत:

बागेश्वर ब्लॉक: 63.27%

गरुड़ ब्लॉक: 61.89%

कपकोट ब्लॉक: 63.96% (सबसे अधिक मतदान)

(स्रोत: कंट्रोल रूम, जिला प्रशासन)

गांवों में दिखा लोकतंत्र का जोश

चुनाव को लेकर ग्रामीण इलाकों में खासा उत्साह देखा गया। सुबह सात बजे से ही कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिलीं। महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कई ग्रामीण इलाकों में महिलाएं पारंपरिक परिधानों में मतदान केंद्र पहुंचीं, जिससे मतदान स्थल पर एक उत्सव सा माहौल बन गया।

प्रशासन रहा मुस्तैद

चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक स्वयं फील्ड में नजर बनाए रहे।

बैलट पेटिया हुई सुरक्षित स्ट्रॉंग रूम में जमा

मतदान संपन्न होने के बाद सभी बैलट पेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच संबंधित स्ट्रॉंग रूम में जमा कर दिया गया है। मतगणना की तैयारी भी प्रशासन ने शुरू कर दी है। आगामी दिनों में होने वाली मतगणना में यह तय होगा कि ग्राम पंचायतों से लेकर जिला पंचायतों तक किस प्रत्याशी को जनता का समर्थन मिला।

प्रत्याशियों की धड़कनें तेज

तीनों ब्लॉकों में कई पुराने चेहरों के साथ-साथ युवा और नए उम्मीदवारों ने भी चुनावी मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। खासतौर पर गरुड़ और कपकोट जैसे क्षेत्रों में पंचायत की सीटों पर सियासी हलचल बनी हुई है। कुछ सीटों पर त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय मुकाबले की स्थिति बनी हुई है।

आज 5 बजे सभी उम्मीदवारों की किस्मत को लॉक कर दिया गया हैं।