परीक्षा में नकल होने पर केंद्र व्यवस्थापक होंगे जिम्मेदार
बागेश्वर , गरुड़ ( आखरीआंख ) आगामी एक मार्च से प्रारंभ होने जा रही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी जोर शोर से चल रही हैं। परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर बीईओ उमेद सिह रावत ने विकासखण्ड के समस्त केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक ली। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा में नकल होने पर केंद्र व्यवस्थापक नपेंगे। खंड कार्यालय वज्यूला में समस्त केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक लेते हुए बीईओ उमेद सिह रावत ने कहा कि नकलविहीन परीक्षा कराना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए केंद व्यवस्थापकों को आवश्यक कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक समय रहते आवश्यकतानुसार कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था कर लें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का प्रयोग होने पर केंद्र व्यवस्थापक, कस्टोडियन और कक्ष निरीक्षक जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए केंद्र व्यवस्थापक आवश्यक के इंतजाम कर लें। इस अवसर पर चंद्रशेखर जोशी, बीआर आर्या, नन्दन सिह अलमिया, जीकेएस कटियार, सुंदर सिह बिष्ट, आलोक पांडे, बीआरपी गिरीश नेगी, भुवन भट्ट, बलवीर सिह बिष्ट, राम लाल आर्य, डॉ हरेंद्र रावल, प्रेमा भट्ट आदि मौजूद थे।