रानीखेत पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा ( आखरीआंख ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 16.02.2019 को चौकी प्रभारी ताड़ीखेत उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह रिंग्वाल कानि0 नन्द राम द्वारा चैकिंग के दौरान पाईन व्यू होटल ताड़ीखेत के पास मुकुल गिरी पुत्र जीवन गिरी निवासी पपनै कोठार ताड़ीखेत के कब्जे से 11 बोतल ओल्ड मोंक रम 46 पव्वे देशी मसालेदार शराब गुलाब मार्का (कुल 23 बोतल कीमत ₹8170)बरामद कर कोतवाली रानीखेत में मुकदमा अपराध संख्या 03/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी हैं।