चालक वर्ग की चेतावनी, 6 अक्तूबर के बाद प्रदर्शन की तैयारी
नैनीताल । तल्लीताल स्थित अंबेडकर भवन में सोमवार को वाहन चालकों के कुमाऊं महासंघ से जुड़ी सभी यूनियनों की बैठक हुई। इसमें रामनगर, हल्द्वानी, काठगोदाम, अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ से आए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में चालकों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कमिश्नर एवं डीएम से समाधान न मिलने पर छह अक्तूबर के बाद आंदोलन करने की चेतावनी दी। बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा वाहनों की फिटनेस जांच का रहा। चालकों ने कहा कि पहले मैन्युअल जांच में तीन हजार रुपये तक का खर्च आता था, जबकि अब निजी कंपनी को सौंपे गए ऑटोमेटिक सिस्टम में आठ हजार से पंद्रह हजार रुपये तक वसूले जा रहे हैं। इसके अलावा जीपीएस और पैनिक बटन व्यवस्था पर भी सवाल उठे। चालकों का कहना था कि अधिकृत कंपनियों की व्यवस्था न होने से हर बार पांच हजार रुपये तक खर्च कराना पड़ रहा है और पैनिक बटन बिना कंट्रोल रूम के बेअसर साबित हो रहा है। मालरोड प्रवेश प्रतिबंध को लेकर भी नाराजगी जताई गई। चालकों ने कहा कि हाईकोर्ट का आदेश केवल टैक्सियों पर लागू कर दिया गया है, जबकि बाइक टैक्सी, स्कूली वाहन और प्रशासनिक गाड़ियों पर रोक नहीं है। आरोप लगाया कि पुलिस की मिलीभगत से कुछ वाहन नियमित रूप से मालरोड पर चलते हैं और अन्य चालकों पर पांच से दस हजार रुपये तक का चालान किया जाता है। कहा कि नैनीताल को ‘नो क्लेम एरिया घोषित किए जाने से चालकों को बीमा क्लेम नहीं मिल पा रहा है। हादसों या भू-स्खलन में नुकसान होने पर लाखों-करोड़ों का बोझ उन्हीं पर आ जाता है। कई चालक इसी दबाव में आत्महत्या तक कर चुके हैं। रामनगर टैक्सी यूनियन अध्यक्ष रिहान खान ने कहा कि फिटनेस जांच की सुविधा सिर्फ हल्द्वानी में है, जिससे अन्य क्षेत्रों के चालकों को अनावश्यक खर्च और परेशानी झेलनी पड़ती है। महासंघ सचिव संजय लोहनी ने प्रशासन पर स्पष्ट मार्गदर्शन और बोर्ड न लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि देर से होटल से निकलने पर पुलिस चालकों पर चालान थोप देती है। बैठक में तल्लीताल टैक्सी यूनियन अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, महासंघ उपाध्यक्ष मनोज कुमार भट्ट, सचिव संजय लोहनी, रामनगर यूनियन अध्यक्ष रिहान खान, भवाली यूनियन अध्यक्ष कृष्ण कुमार, भीमताल यूनियन अध्यक्ष रोहित, काठगोदाम यूनियन अध्यक्ष प्रशांत नेगी, यूनियन के हल्द्वानी उपाध्यक्ष करतार सिंह आदि रहे।
