युवाओं के लिए क्विज प्रतियोगिता
बागेश्वर । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप 29वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2026 और विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के प्रथम चरण की तैयारी ज़ोरों पर है। इसी क्रम में एक देशव्यापी ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन माय भारत पोर्टल (https://mybharat.gov.in/quiz) पर किया जा रहा है। जिला कार्यालय से मिली जानकारी जे अनुसार मंत्रालय से निर्देशों के अनुसार क्विज प्रतियोगिता 15 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है। उत्तराखंड के 15 वर्ष से 29 वर्ष तक के युवा निर्धारित तिथि से पहले माय भारत पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराकर इस क्विज में भाग ले सकते है।
