January 29, 2026

पंजाब के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के घर से 7 करोड़ रुपये बरामद , लग्जरी कारें, घड़ियां और हथियार भी मिले ; सीबीआई कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा


चंडीगढ़ । पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोपों के बीच शुक्रवार को बड़ा खुलासा हुआ। सीबीआई ने उनके चंडीगढ़ सेक्टर-40 स्थित घर पर 21 घंटे तक चली तलाशी में 7 करोड़ रुपये नकद, 15 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज, ऑडी और मर्सिडीज जैसी लग्जरी कारों की चाबियां, विदेशी शराब, महंगी घड़ियां और तीन हथियार बरामद किए। भुल्लर और उनके कथित बिचौलिए कृष्नु को गुरुवार देर रात सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। दोनों को शुक्रवार को चंडीगढ़ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पेशी के दौरान भुल्लर ने अपना चेहरा रुमाल से ढक रखा था, जिस पर जज ने कहा — रुमाल हटाइए, कोर्ट में चेहरा नहीं छिपाया जाता। मीडिया से बातचीत में भुल्लर ने सिर्फ इतना कहा — कोर्ट इंसाफ करेगा।उनके वकील एच.एस. धनोआ ने आरोप लगाया कि भुल्लर को सुबह 11:30 बजे हिरासत में लिया गया, लेकिन गिरफ्तारी की औपचारिकता रात 8 बजे की गई। अब डीआईजी भुल्लर की रात बुड़ैल जेल में बीतेगी।
सीबीआई की कार्रवाई का सिलसिला उस वक्त शुरू हुआ जब मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्ता ने शिकायत की कि ष्ठढ्ढत्र भुल्लर ने 2023 के एक पुराने मामले में फर्जी बिल-बिल्टी के आरोप में चालान पेश करने की धमकी देकर 8 लाख रुपये रिश्वत मांगी थी।ष्टक्चढ्ढ ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को कृष्नु को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा, जिसके बाद टीम ने ष्ठढ्ढत्र भुल्लर को भी मोहाली ऑफिस में रिश्वत की रकम लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

You may have missed