January 29, 2026

थाने में बैठकर नहीं, मौके पर जाकर कानून व्यवस्था संभालेंगे पुलिसकर्मी : एसएसपी


नैनीताल । जिले के नवनियुक्त एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बुधवार को पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व उन्होंने नयना देवी मंदिर में पूजा की। इधर, पत्रकार वार्ता में कहा कि पुलिस का फोकस यातायात व्यवस्था सुधार और नशे की रोकथाम पर रहेगा। उनके कार्यकाल में जिले में पारदर्शी और प्रोफेशनल पुलिसिंग दिखाई देगी। पत्रकार वार्ता में एसएसपी ने कहा कि जिले की प्रमुख जाम की समस्या एक है। विशेष रूप से कैंची धाम क्षेत्र में। इसके समाधान को प्रभावी ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाएगा। पुलिस कर्मियों की कार्यशैली में सुधार लाया जाएगा। अब कर्मी केवल थाने में बैठकर नहीं, बल्कि मौके पर जाकर कानून व्यवस्था संभालेंगे। इसके लिए थाना और कोतवाली स्तर पर निरीक्षण और आपसी समन्वय को मजबूत किया जाएगा। नशे के मामलों में ढिलाई पर कहा अब पुलिस वास्तविक और सटीक फर्द तैयार करेगी, ताकि अदालतों में अपराधियों के छूटने की गुंजाइश न रहे। वीडियोग्राफी और डिजिटल सबूत अब पुलिस जांच का हिस्सा होंगे। एसएसपी ने बताया कि नशे और साइबर अपराधों से निपटने को पुलिस तीन बिंदुओं पर कार्य करेगी। इसमें इंफोर्समेंट (कार्रवाई), जागरुकता (अवेयरनेस) और रिहेबिटेशन (पुनर्वास) शामिल हैं। कहा कि इन प्रयासों से समाज को नशे के जाल से बाहर निकालने में मदद मिलेगी। यह भी कहा कि पुलिस वेलफेयर भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। कर्मियों की कमी के बावजूद बेहतर प्रबंधन के साथ ड्यूटी कराई जाएगी और उनके कल्याण से जुड़ी सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। यहां एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ अमित कुमार रहे।