January 29, 2026

नई टिहरी में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर सीएमओ का घेराव


नई टिहरी ।   शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय सहित विभिन्न ब्लाकों में बदहाल चल रही स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग को लेकर सीएमओ कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया। बाद में सीएमओ डॉ. श्याम विजय का घेराव करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग की। स्वास्थ्य सेवाओं की मांग को लेकर सीएमओ को ज्ञापन भी सौंपा। मंगलवार को जनपद के अस्पतालों में बदहाल चल रही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेसियों ने सीएमओ कार्यालय में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेसियों ने सीएमओ डॉ. श्याम विजय का घेराव भी किया। जहां पर सीएमओ के समक्ष बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेसियों ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि स्वास्थ्य में यदि जल्द सुधार न हुआ तो आंदोलन तेज किया जायेगा। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के बयानों पर भी नाराजगी जाहिर की। सीएमओ ने स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति कांग्रेसियों के समक्ष रखते हुए बताया कि अन्य जनपदों की अपेक्षा टिहरी में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हैं। पूरे देश में विशेषज्ञ डाक्टरों का अभाव है, लेकिन विशेषज्ञों को लाने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। कांग्रेसियों ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि जिला मुख्यालय पर गांवों से आने वाले ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधायें नहीं मिल पा रही हैं।