शहीदों के सपनों के अनुरूप बने उत्तराखंड: कांग्रेस
हरिद्वार । जिला महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से राज्य की रजत जयंती वर्ष पर गुरुवार को रामपुर तिराहा के शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके संघर्ष को याद किया। साथ ही शहीदों के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड के निर्माण का संकल्प लिया। महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग और मुरली मनोहर ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन हमारे वीर शहीदों की कुर्बानियों और संघर्ष का परिणाम है। रजत जयंती वर्ष में हमें यह सोचना होगा कि क्या हम उनके सपनों का उत्तराखंड बना पाए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। सरकार को चाहिए कि वह शहीदों की भावनाओं के अनुरूप काम करे और आमजन के हित में ठोस कदम उठाए।
