अगस्त्यमुनि में भालू के हमले में दो महिलाएं घायल
रुद्रप्रयाग । अगस्त्यमुनि क्षेत्र के बनियाड़ी गांव में रविवार सुबह घास काट रही महिला पर भालू ने हमला कर दिया। बीच बचाव करने गई दूसरी महिला भी घायल हो गई। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। लोगों ने वन विभाग से शीघ्र भालू को दूर जंगल में भगाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 10 बजे अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र से लगे बनियाड़ी गांव में घास काटने गई 50 वर्षीय मीना देवी, पत्नी आनंद सिंह नेगी पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जबकि मीना देवी की मदद करने के लिए गई दूसरी महिला लक्ष्मी देवी पत्नी राजेंद्र सिंह भी बीच बचाव करते हुए घायल हो गई। किसी तरह दोनों महिलाओं ने बहादुरी दिखाते हुए अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि भालू झाड़ियों में बैठा था और मौका पाते ही भालू महिला पर हमला करने धमक गया। खबर मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायल महिलाओं को तत्काल राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी अगस्त्यमुनि हरिशंकर रावत अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से नियमानुसार घायलों को मुआवजा देने की कार्यवाही की जाएगी। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में भालू की बढ़ती गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र गोस्वामी व स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में नियमित गश्त और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है, साथ ही भालू को जंगल में भगाने की मांग की है, जिससे दोबारा इस तरह की घटनाएं न हो सके।
